मुस्लिम समुदाय के लोगो ने किया हमला तो हिंदू युवा शक्ति ने सिखाया सबक
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के अंर्तगत अर्दली बाजार, महावीर मंदिर के पास के रहने वाले 16 वर्षीय सुमित गुप्ता को सोशल मीडिया पर हिंदुत्व से सबंधित पोस्ट करने पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हमला कर दिया। सुमित गुप्ता का अर्दली बाजार में कपड़े का दुकान है। रात में दुकान बंद कर के आने पर 30 से 40 मुसलमानों ने घेर लिया व मारा पीटा। आपको बता दें कि सुमित अपने सोशल मीडिया पर आए दिन हिंदुत्व से सबंधित पोस्ट करता था। जिससे नाराज भोजूबीर नरिया के रहने वाले चांदबाबू ने अपने कुछ मित्रों के सहयोग से रात के अंधेरे में सुमित पर हमला कर दिया। मामले की जानकारी होने पर हिंदू युवा शक्ति संगठन के प्रवीन दुबे व विकास सिंह और पीयूष चौबे इत्यादि लोगो ने अर्दली बाजार चौकी पर पहुंच कर हंगामा करने लगे व आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मामला ज्यादा बिगड़ता देख डीसीपी वरूणा जोन व कैंट थानाध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी छानबीन करने पर शाम तक आरोपी चांदबाबू को गिरफ्तार कर कैंट थाने में बंद कर दिया गया।