Friday, August 29, 2025

जमीनी विवाद में छः पुरुषों व दो महिलाओं का किया गया चालान।

जमीनी विवाद में छः पुरुषों व दो महिलाओं का किया गया चालान।
बीजपुर/सोनभद्र।26 जुलाई। स्थानीय थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग ग्राम सभाओं में जमीनी विवाद को लेकर हुए आपस में कहासुनी व गाली गलौज से उत्पन्न शान्तिभंग को देखते हुए बीजपुर पुलिस ने मंगलवार को कुल 6 पुरूषों व 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुलिस ने सी आर पी सी की धारा 151, 107 व 116 के तहत चालान करके अग्रीम कार्रवाई के लिए सम्बंधित न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।पहला मामला ग्राम सभा झीलों का जमीनी विवाद का है। जिसमे पुलिस ने प्रथम पक्ष के झीलों ग्राम सभा के निवासी दो सगे भाई बुधराम व रामधारी पुत्रगण लालमनतथा ममता देवी पत्नी संजय व द्वितीय पक्ष के महरीकला निवासी रामबाबू पुत्र रामअधीन,रामबाबू की पत्नी रीता देवी व राम किशुन पुत्र शिवधारी का चालान किया है। दूसरा मामला स्थानीय थानाक्षेत्र के बीजपुर मुख्य बाजार के जमीन को लेकर विवाद का है। जिसमें पुलिस ने प्रथम पक्ष के ग्राम सभा बीनपुर के टोला पुनर्वास प्रथम निवासी रामाश्रय गुप्ता पुत्र स्व0 राम नरेश गुप्ता व द्वितीय पक्ष के बीजपुर बाजार निवासी मुख्तार आलम पुत्र स्व0 आशिक आलम का चालान किया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir