Friday, August 29, 2025

शातिर तस्कर 410 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ गिरफ्तार

शातिर तस्कर 410 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ गिरफ्तार


पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर : लगातार रेलवे में चोरी और स्टेशनों पर हो रहे आए दिन अच्छी नीति को रोकने के लिए रेलवे पुलिस द्वारा सर्कुलेटिंग अभियान एवं एरिया में तस्करी करने वाले लोगों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस महानिदेशक पियूष आनंद पुलिस महानिदेशक एसके सिंह पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा पुलिस अधीक्षक रेलवे वाराणसी सुनील कुमार सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन पर हो रहे चेकिंग के दौरान 410 ग्राम अवैध हीरोइन नशीला पाउडर बरामद किया गया है बरामद हीरोइन नशीला पाउडर जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार की कुल कीमत ₹700000 है व्यक्ति जमील से पुत्र सहन मासिक निवासी शिकारपुर पोस्ट बेला थाना फरक्का जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जोकि ट्रेन से अवैध तस्करी करता था चेकिंग के दौरान जमील को पुलिस ने धर दबोचा और पास में रखें हीरोइन को जप्त कर लिया,
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम*
सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू उप निरीक्षक संतोष कुमार ओझा थाना जीआरपी डीडीयू हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज थाना जीआरपी डीडीयू हेड कांस्टेबल अनिल कुमार तिवारी थाना जीआरपी वीडियो हेड कांस्टेबल अतुल सिंह थाना जीआरपी डीडीयू हेड कांस्टेबल जय प्रताप यादव थाना जीआरपी डीडीयू कांस्टेबल रवि कुमार राय थाना जीआरपी डीडीयू

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir