बीजपुर,सोनभद्र,थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोड हर के टोला डूमर चुआ में बुद्धवार की अपरान्ह घर के दूसरे मंजिल पर सीट के कमरे में पाइप के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पाकर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
ग्राम प्रधान छत्तरपाल ने बताया कि चन्दा गुप्ता 23पत्नी राम सजीवन गुप्ता किसी बात से नाराज होकर बुद्धवार की अपरान्ह घर के ऊपर बने टीन सेड के पाइप में दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।परिजनों को इस बात जानकारी तब हुई जब वह घर मे काफी देर से नही दिखी खोजबीन करने के दौरान जब छत के उपर देखा गया तो स्थिति देख भौचक हो गए।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।