Friday, August 29, 2025

बाउंड्री गिरने से एक कि मौत , एक घायल ।

बाउंड्री गिरने से एक कि मौत , एक घायल ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
डाला चौकी क्षेत्र के बाड़ी में पेट्रोल टंकी की पिछली बाउंड्री गिरने से एक कि मौत और एक घायल हो गया । बाउंड्री के पीछे लगे पानी की पाइप लाइन से हमेशा की तरह पानी भर रहे थे।
दोपहर लगभग 2 बजे के बाद डाला स्थित पेट्रोल टंकी की बाउंड्री अचानक बारिश में पानी जमाव होने के कारण मिट्टी गीली होने से गिर पड़ी , दिवाल जमीनी स्तर से लगभग10 फिट ऊँचाई पर थी। जहां पीछे की ओर ग्रामीणों को पानी भरने के लिए नल लगाए हुए थे। हमेशा की भांति आज भी दोनों दम्पत्ति पानी भरने के लिए पहुंचे ही थे कि दीवाल भरभरा कर गिर गयी। जिसमे फूलमती पत्नी छोटे की मौके पर दब कर मौत हो गयी तथा छोटे कोल को गंभीर चोटें आईं। जिसे एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु भेज दिया गया। उसी बीच ग्रामणो ने बवाल मचा दिया। पेट्रोल टंकी पर खड़ी चार चक्का गाडी को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने फौरन की आग पर काबू पाया । जिससे बड़ा हादशा होने से टल गया। टंकी पर लगभग 20 मिनट तक आधा दर्जन गाड़ोयों और टंकी के अन्य सामानों का तोड़ फोड़ चलता रहा।
2 घंटे बाद तक ग्रामणो ने मृतक के शव को लेकर । मुआवज़े की मांग करते रहे। मौके पर चोपन थानाध्यक्ष के के सिंह , हाथीनाला थानाध्यक्ष रविन्द्र जी व, डाला चौकी इंचार्ज सुरेश दृवेदी , तथा तहसीलदार ओबरा शुशील कुमार मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir