Friday, August 29, 2025

जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पांच जुआड़ी, मौके से ₹2500/ नकद व ताश के पत्ते बरामद,

जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पांच जुआड़ी, मौके से ₹2500/ नकद व ताश के पत्ते बरामद,

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जिले के विण्ढमगंज थाना पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुमरा पप्पू के घर के सामने पिपल के पेड़ के नीचे जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर हे0का0 राकेश यादव व का0 मुकेश कुमार सिंह द्वारा दबिस दिया गया। मौके से कुल 05 जुआरियों को पकड़ा गया जिसमे1- रामअवध पुत्र मथुरा सिंह, निवासी ग्राम कोरगी, थाना विण्ढमगंज, 02. रामनरेश पुत्र दुखी, निवासी ग्राम डुमरा, थाना विण्ढमगंज, 03. अमरनाथ पुत्र बिरन राम, निवासी ग्राम कोरगी, थाना विण्ढमगंज,04. मुकेश कुमार पुत्र श्यामचन्द, निवासी ग्राम कोरगी, थाना विण्ढमगंज, एवं 05. पप्पू पुत्र हरिराम, निवासी ग्राम डुमरा, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर, मालफड़ से 1400 रूपये तथा जामा तलाशी से 1100 रूपये ( कुल 2500 रुपये ), एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया । उक्त अपराध के सम्बंध में थाना पुलिस ने मु0अं0सं0 72/22 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तारी के दौरान
01. हे0का0 राकेश यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
02. का0 मुकेश कुमार सिंह, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir