Friday, August 29, 2025

बाल स्वास्थ पोषण का शुभारंभ स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पर किया

बाल स्वास्थ पोषण का शुभारंभ स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पर किया
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विकास खण्ड करमा के केकराही ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही में बाल स्वास्थ पोषण माह का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया इस दौरान बताया गया की ९से ५ वर्ष के बच्चो को विटामिन ए की खुराक दिया जाना है।जिससे बच्चो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हो ।इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र केकराही के सभी कर्मचारी तथा केकराही ग्राम सभा के प्रधान रामचंद्र प्रजापति का भी उपस्थित रहे। मुख्य रूप डॉक्टर सुनील सरोज, मनोज मौर्य, शिखा श्रीवास्तव ,प्रतीक, मुख्तार तिवारी,आदि लोग उपस्थित रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir