Friday, August 29, 2025

अगर आप के भी हाथों में है X के निशान तो आप भी 

अगर आप के भी हाथों में है  के निशान तो आप भी

 

ज्योतिष के अनुसार अगर आप के हांथ में एक्स के निशान यानी अगर आपके हाथों की लकीरों में दो जगह काटते हुए एक्स का निशान बनता है तो हस्थ रेखा शास्त्र के अनुसार वह व्यक्ति बहुत ही सौभाग्यशाली होता है और वह जिस काम को करता है , वह उस में विजय प्राप्त करता है ,हाथों की बहुत कुछ बोलती है अगर आपके हाथ में एक्स का निशान अगर है तो तो जान लें किस्‍मत ने आपके लिए कुछ खास संजों कर रखा है। जानिए क्या है हाथ में क्रास का खास मतलब.

 

हथेली में अगर कोई हस्त रेखा एक दूसरे को काटती है तो वह क्रास यानी एक्स का निशान बनाती है। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो इसके अलग-अलग जगहों पर होने के अलग-अलग मायने होते हैं। माना जाता है कि जिनके हाथों में X का निशान होता है वह व्‍यक्ति बहुत ज्ञानी, बड़ा नेता या फिर कोई बड़ा काम करने वाला इंसान होता है। यही नहीं, इन लोगों की सिक्‍स्‍थ सेंस भी जबरदस्‍त मानी जाती है और हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। ऐसे लोगों के आसपास एक अलग तरह की एनर्जी होती है जिससे इनको दूसरों के बीच हमेशा एक खास जगह मिलती है।

 

जिन लोगों की हथेली पर इस तरह का निशान होता है वो अपने आस पास के लोंगो को हर वक्‍त प्रेरणा देने का काम करते रहते हैं। ऐसे लोगों के मरने के बाद भी इनका नाम सालों साल रौशन होता है और ऐसे लोग सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहते है। इसके अलावा सफलता इनके हमेशा कदम चूमती है। और ऐसे व्यक्ति का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता ऐसे व्यक्ति जिस कार्य में हाथ लगाते हैं उस कार्य के बहुत अच्छी तरीके से करते हैं और विजय प्राप्त करते हैं,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir