Friday, August 29, 2025

01 नफर अभियुक्त की लगभग 2922000 रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क ।

01 नफर अभियुक्त की लगभग 2922000 रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क ।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना शक्तिनगर एवं पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पिपरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त राजकुमार गुप्ता पुत्र सुकर गुप्ता निवासी ग्राम सुपचुआ, थाना म्योरपुर के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अवैध धन से अर्जित चल सम्पत्ति कुल 10 अदद वाहन ( तीन अदद मोटरसाइकिल, चार अदद ट्रैक्टर, एक अदद बुलेरो वाहन, एक अदद जेसीबी, एक अदद पिकअप ) जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2922000 रुपये (उन्तीस लाख बाइस हजार रुपये) को जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क कर उक्त वाहनों को थाना पिपरी पर दाखिल किया गया ।

अवगत कराना है कि अभियोग उपरोक्त थाना पिपरी पर पंजीकृत था जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष शक्तिनगर द्वारा की जा रही थी ।

Up

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir