Friday, August 29, 2025

कामयाबी -15 लाख रुपए की हीरोइन बरामद, एनडीपीएस के तहत की गई कार्यवाही, दो अभियुक्त गिरफ्तार

कामयाबी -15 लाख रुपए की हीरोइन बरामद, एनडीपीएस के तहत की गई कार्यवाही, दो अभियुक्त गिरफ्तार

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण नेतृत्व में को समय लगभग 16.00 बजे क्राइम ब्रांच एवं सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पन्नूगंज रोड धुवास के पास से मोटरसाइकिल सवार 02 हेरोइन तस्कर 01. इम्तियाज अंसारी पुत्र इरशाद अंसारी निवासी वार्ड नम्बर 22 पूरब मुहाल, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 30 वर्ष एवं 02. अब्दुल मजीद उर्फ बच्चा मास्टर पुत्र रमजान अली निवासी वार्ड नम्बर 21 दरोगा जी की गली, थाना रावर्ट्सगंज उम्र लगभग 42 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 40 ग्राम हेरोइन एवं 110 ग्राम हेरोइन (कुल 150 ग्राम हेरोइन कीमती लगभग 15 लाख रुपये) बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0- 578/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0- 579/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि चुनार, जनपद मीरजापुर का कोई व्यक्ति उक्त मादक पदार्थ उन्हें अहरौरा में देता है जिसे वह नहीं जानते । उक्त मादक पदार्थ इनके द्वारा बेचा जाता है तथा खुद भी सेवन किया जाता है । गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है जू निम्नवत है –

अभियुक्त अब्दुल मजीद उर्फ बच्चा का अपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 – 361/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज,
02. मु0अ0सं0 – 455/2019 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगं,
03. मु0अ0सं0 – 507/2019 धारा 41, 411 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र,

अभियुक्त इम्तियाज अंसारी का अपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 – 577/2019 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तारी के दौरान
1. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र,
2. निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र मयटीम ।
3. उ0नि0 संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 सतीश पटेल, का0 रितेश पटेल एसओजी/स्वाट टीम,
5. हे0का0 विजय शंकर यादव, का0 अजीत यादव, चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir