पैसे नहीं तो पक्षी के घोसले को मास्क बनाकर पेंशन लेने पहुंचा शख्स देखिए फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश तेलंगाना के महबूबनगर जिले के चिन्नमुनुगल चाड़ के रहने वाले है कोरोना महामारी फैलने के बाद मास्क अनिवार्य कर दिया गया है अधिकांश स्थानों पर मास्क सरकार द्वारा मुक्त बांटे जा रहे हैं इस बीच बुजुर्ग अपनी पेंशन लेने के लिए पेंशन ऑफिस आए तो उन्होंने पैसा ना होने के कारण पक्षी के घोसले को मास्क के रूप में पहन रखा था बुजुर्ग का कहना है कि मेरे पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं है इसलिए यह तरीका अपनाना पड़ा यह मामला तेलंगाना के महबूबनगर जिले के चिन्नमुनुगल चाड़ के रहने वाले मिकाला कुरमैया का। मीकाला को अपनी पेंशन लेने के लिए मंडल कार्यालय जाना पड़ा लेकिन ऑफर लगाने के लिए माफ नहीं था पुलिस प्रशासन की कारवाई से बचने के लिए उन्होंने पंछी का घोसला अपने मुंह पर लगाकर यह तरीका अपनाया मीकाला जब सरकारी दफ्तर पहुंचे तो लोगों ने तो आश्चर्यभरी नजरों से देखा कुछ लोगों ने उनके जुगाड़ को तारीफ की इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग सरकार से मांग रहे हैं की सरकार को मास्क फ्री में बाटने चाहिए इसके साथ-साथ ही मीकाला की बड़ी संख्या में तारीफ कर रहे हैं मीकाला से सीखा जा सकता है जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं सभी लोगों के लिए मीकाला एक मिसाल है