राजातालाब बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकती है बड़ा हादसा
बिजली विभाग के सभी अधिकारी सोते नजर आ रहे हैं
आशीष मोदनवाल के कलम से
वाराणसी:- राजातालाब कचनार गांव के पंचकोशी मार्ग पर बिजली पोल टेड़ी है कभी भी गिर सकती है और इस विद्युत पोल से कुछ तारे ऊपर से नीचे तक सड़क तक बिछाई गई है जिससे हो सकती है बड़ी हादसा बता दें कि सरकार चाहे विद्युत व्यवस्था सुधारने के लाख जतन कर ले लेकिन उसके मंसूबों पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और पानी फिरते नजर आ रहे हैं ऐसा मामला कुछ कचनार गांव के पंचकोशी मार्ग पर देखने को मिल रहा है जहां बिजली का पोल गिरने के कगार पर है और कुछ तारे सड़क पर बिछी हुई है जिससे बड़े हादसे का दावत दे रहा है योगी सरकार पंचकोशी मार्ग को सुदृढ़ बनाने में लगे हुए हैं बिजली विभाग बड़े हादसा का दावत दे रहे हैं जिम्मेदार राजातालाब बिजली विभाग के अधिकारी सोते नजर आ रहे हैं