Friday, August 29, 2025

बचपन का प्यार पाने के चक्कर में पति के शराब में मिलाया जहर

मध्य प्रदेश: कहते हैं कि कलयुग में किसी भी भरोसा नहीं करना चाहिए ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले से प्रकाश में आया है जिसने पत्नी ने अपने पति के शराब में जहर डाल कर हत्या कर दी शराब पीते ही पति मर गया और पत्नी धीरे-धीरे अपने बचपन के करीबी प्रेम के पास जाने लगे मामला इतना उलझा हुआ था कि पुलिस भी इस गुत्थी को नहीं सुलझा पा रही थी और इस गुत्थी को सुलझाते सुलझाते 1 साल लग गए.

रीवा: पति के शराब में जहर डालकर, पत्नी ने की थी पति की हत्या महिला ने अपने बचपन के प्रेमी को पाने के लिए पति की हत्या कर दी्, पुलिस को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में करीब 1 वर्ष का समय पुलिस को लग गया, जिसके बाद पता चला कि महिला ने शराब में जहर मिलाकर अपने पति को पिला दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी‌। घटना रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत ग्राम अजगरहा की है। जहां 1 वर्ष पहले प्यार में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir