Friday, August 29, 2025

पी. एस इंटर कॉलेज और रामअवध सिंह महाविद्यालय के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन

पी. एस इंटर कॉलेज और रामअवध सिंह महाविद्यालय के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन

बीजपुर, जरहा, /सोनभद्र

प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जरहाँ और राम अवध सिंह महाविद्यालय जरहाँ में अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई विशाल तिरंगा रैली,
आज दिनांक 13-08_2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राम अवध सिंह महाविद्यालय और प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जरहाँ मे विद्यालय के प्रबंधक – डॉ०ओपी सिंह जी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं और शिक्षक गणों द्वारा लगभग 8 किलोमीटर तक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर एवं हर्षोल्लास के साथ देशभक्ति के नारे मेरा तिरंगा मेरी शान, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत गाते हुए और झंडा हुए विद्यालय के प्रांगण से जरहाँ बाजार होते हुए आगे बढ़े व नीम डाड के बाद सेवका मोड़ पहुंच कर देश को आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों के नारों से पूरे क्षेत्र को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया फिर वहां से रैली गांव की गलियों से होते हुए टेढ़ी नेवन टोला से होकर जरहाँ बाजार मोड़ पर पहुंच कर भारत माता की जय मेरी तिरंगा मेरा शान जैसे देशभक्ति का नारा लगाते हुए विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे और पूरी रैली विद्यालय के प्रांगण में एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सचिन कुमार सिंह जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हर देशवासियों का सान है और हमें गर्व के साथ तिरंगा का सम्मान करना चाहिए एवं सब को प्रेरित करना चाहिए की हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जाए, अंत में सभा का समापन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ ओ पी सिंह जी ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक एक तिरंगा अपने घर पर लगाएं और राष्ट्र के प्रति सभी को जागरूक करें
इस रैली में विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर ओपी सिंह जी, प्रधानाचार्य श्री सचिन कुमार सिंह जी एवं उप प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार जी वरिष्ठ प्रवक्ता राजू कुमार बैस जी, विजय कुमार सिंह जी, श्रीमती सीमा सिंह जी, संतोष कुमार विश्वकर्मा जी, राम अवध जी , सहायक अध्यापिका श्रीमती सोनिया सिंह जी , श्रीमती रीना कुमारी जी, रामा शंकर जी एवं अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir