गाड़ी में हल्की सी साइड लगने की कीमत पूरे 17 थप्पड़
नोएडा : ई रिक्शा से गाड़ी टच होने पर महिला ने सरेराह ई रिक्शा चालक को पीटा,वीडियो वायरल।महिला ने रिक्शा चालक पर हाथ छोड़ने के साथ-साथ उसके जेब से जबरदस्ती रुपए भी निकालें,कहा तेरे बाप की कार है क्या ‼️मामल थाना फेज 2 का बताया जा रहा है। भाजपा महिला मोर्चा नोएडा की सदस्य बताई जा रही.वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।