Friday, August 29, 2025

इनसेट- विकास खण्ड करमा के प्राथमिक विद्यालय भरकवाह

करमा ।
इनसेट- विकास खण्ड करमा के प्राथमिक विद्यालय भरकवाह का हैंडपम्प एक साल से खराब पड़ा है । इसी विद्यालय को पंचायत चुनाव में मतदान स्थल बनाया गया है । मतदान स्थल पर न तो पानी की ब्यवस्था है और न ही शौचालय की स्थिति सही है । ऐसे में मतदान के दिन मतदाताओं तथा मतदान कार्य मे लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir