उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के वाराणसी जिला अध्यक्ष आशीष मोदनवाल ने काशी की जनता से कहना चाहते हैं दो गज की दूरी मास्क है जरूरी
वाराणसी:- कोविड महामारी की दूसरी लहर में देश और प्रदेश के वर्तमान हालात को देखते हुए यह समझ में नहीं आ रहा है कौन सुरक्षित और कौन असुरक्षित रहेगा यह बता पाना नामुमकिन सा हो गया है करोना एक वैश्विक महामारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के वाराणसी जिला अध्यक्ष एवं द ट्रू मिरर राष्ट्रीय हिंदी अखबार के तहसील संवादाता आशीष मोदनवाल काशी की जनता को दिया संदेश कहां करोना से बचे अपने व अपने परिवार को रखे सुरक्षित। दो गज की दूरी मास्क का है जरूरी नियम का पालन जरूर करें और बनाए अपने जीवन को स्वास्थ्य व सुंदर। हमेशा मास्क पहनकर चले व सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य रूप से करें भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए। अपने आप को रखे सुरक्षित।