Friday, August 29, 2025

पत्नी ने पैसा देने से किया इनकार तो दे दी जान

पत्नी ने पैसा देने से किया इनकार तो दे दी जान

 

वाराणसी आदमपुर थानां क्षेत्र के जेगुलर निचनी कुआ इलाके में सोमवार की रात्रि एक व्यक्ति ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे में फाँसी लगाकर की आत्महत्या। बताया जाता की मंगल कसेरा उर्फ आनंद कशेरा 36 वर्षिय ने चार वर्ष पूर्व प्रेम विवाह कर पत्नी गीता संग अपने मकान में रहता है। जो गंजी बनियाइन बनाने का काम करता था।आज शाम पत्नी से समूह से मिले पैसे की मांग किया पत्नी ने देने से इनकार करने पर मकान के दृतिय तल पर जाकर फॉसी लगाकर जान दे दी जान जब पत्नी ऊपर गई तो कमरे में पति को पंखे के सहारे झूलता देख शोर मचाया जिसकी चीख पुकार सुन आस पास के अन्य लोग वहां पहुच पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची आदमपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir