Friday, August 29, 2025

मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड का भव्य उद्घाटन

मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड का भव्य उद्घाटन

वाराणसी:-* जौनपुर के पलटूपुर गाँव में मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड के केंद्र का उद्धघाटन पूर्वी उत्तर प्रदेश के एरिया मैनेजर विनीत त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
मित्र सेवा अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से सभी के लिए रोजगार /स्वरोजगार की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं । मित्र सेवा महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को रोजगार /स्वरोजगार के लिए 28 राज्यों में कार्यरत है। साथ ही साथ 10,000 से ज्यादा स्थाई मित्र सेवा केंद्र कार्यरत है और 1000 से ज्यादा फील्ड एग्जीक्यूटिव इनकी देखभाल के लिए नियुक्त हैं। मित्र सेवा की जानकारी एरिया मैनेजर विनीत त्रिपाठी के द्वारा मित्र सेवा के कार्यों को बताया जैसे आधार कार्ड से पैसा निकालना,मानी ट्रांसफर, अकाउंट ओपनिंग, ऑनलाइन बीमा, सभी गाड़ियों का इंश्योरेंस आदि सुविधाएं के बारे में बताए । ग्रामीण को इससे पहले 10 किलो मीटर दूर जौनपुर पैसा निकालने अकाउंट ओपनिंग के लिए जाते है अब ग्रामीण मित्र सेवा से अपना काम करा सकते है । मित्र सेवा अपने एनजीओ के माध्यम से समाज सेवा के कार्य में भी संलग्न है।
वर्ष 2025 तक मित्र सेवा ने 3.5 लाख लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है। जिसको समय रहते पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उद्घाटन के अवसर पर मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड मित्र सेवा केंद्र के संचालक अनुराग यादव, मनीष कुमार सिंह, जोनल एग्जीक्यूटिव अमृत लाल फील्ड एग्जीक्यूटिव विकाश पटेल, धीराज यादव, दिनेश यादव, ऋषि यादव,शैलेश यादव,धीरज यादव,सुनील,अवधेश कुमार,विवेक यादव,अर्जुन यादव,अशोक यादव,गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir