Friday, August 29, 2025

बूथों का जाना हाल

बूथों का जाना हाल
करमा ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे गुरूवार को शाम छ बजे तक लगभग 75%मत पड़ा ।इसी क्रम में समाजसेवी विपिन तिवारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया डिलाही मतदान केंद्र पर फर्जी तरीके से वोट पड़ने की सूचना मिलने पर विपिन तिवारी ने उच्च अधिकारियों से बात करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही तथा प्रशासन के द्वारा एक व्यक्ति को जो कि फर्जी तरीके से डिलाही मतदान केंद्र पर, वोट देने की कोशिश कर रहा था उसे थाने लाया गया प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों के पूरी तरीके से शक्ति रखी गई है इसी तरह पगिया बारी महेवा रानीतारा बहेरा भरकवाह करमा आदि बूथों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त किया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir