भाजपा कार्यकर्त्ता संतोष कुमार गुप्ता बने प्रदेश मंत्री
चंदौली के धरती के माटी के लाल भाजपा कार्यकर्त्ता संतोष कुमार गुप्ता ( सांसद प्रतिनिधि ) को उत्तर प्रदेश के वैश्य समाज का सबसे बड़ा और मज़बूत , क़रीबन सभी ज़िलों में संगठन की इकाई काम कर रही है ऐसे वैश्य समाज उत्तर प्रदेश संगठन के द्वारा संतोष कुमार गुप्ता जी को प्रदेश मंत्री पद से नवाज़ा गया ।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी और प्रदेश महामंत्री संजय केशरी ने बताया की संतोष कुमार गुप्ता , जिनका चंदौली ज़िले में ग्राउंड पे काम और जन सामान्य की सेवा करने,जन सामान्य में ज़्यादा स्वीकार्यता और समाज में बढ़ रहे नाम की ख्याति के कारण संतोष कुमार गुप्ता का राजनीतिक भविष्य बहुत उज्जवल है । संतोष गुप्ता बहुत ही स्पष्ट वक्ता और विचारक है । ये शोषित ,प्रताड़ित , किसान मज़दूर , असहाय लोगों के मसिहा के रूप में उभर रहे है ।
संतोष कुमार गुप्ता को वैश्य समाज उत्तर प्रदेश का प्रदेश मंत्री बनने पर लोगो ने हृदय से बधाई दिया।