Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा श्री कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम में शामिल कुल 22कलाकारों का हुआ सम्मान

नंद के घर आनंद भयो

जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी

जय कन्हैया लाल की

 

40 वर्षों से लगातार चल रहा है जन्माष्टमी महोत्सव।

 

उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा श्री कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम में शामिल कुल 22कलाकारों का हुआ सम्मान

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव लाट नम्बर 1पर पिछले 40वर्षों से लगातार चल रहा है इस उत्सव कार्यक्रम के संयोजक रवि प्रसाद और उनका पूरा परिवार इस्ट मित्र मिलकर आयोजित करते हैं विगत वर्षो की तरह इस साल भी इस उत्सव का कार्यक्रम थीम आज़ादी का अमृत महोत्सव रहा जिसमे झांकी स्वरूप नंद भवन से लाल किला नई दिल्ली तक की तिंरगा झांकी का मॉडल बनाया गया था साथ ही आज़ादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारीयो का भी माडल सम्मिलित किया गया था।

 

उक्त कार्यक्रम में एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एच.एन.राम, सहायक सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल कुल 22कलाकारों का सम्मान परिषद् द्वारा एच.एन. राम साहब ने अपने हाथों से कलाकारों का सम्मान किया।

 

 

इस जन्माष्टमी महोत्सव की नीव चौहान परिवार ने आज से 40वर्ष पूर्व में रखी थी जो अनवरत जारी हैं इस पूजा की तैयारी दो महीने पहले शुरू हो जाती है इस घर के सभी सदस्य छोटे बड़े व आसपास के लोग भी जुड़ जाते है। और सब से खास बात की किसी से भी चंदा नही मांगा जाता है पुरा परिवार मिलकर इस उत्सव को मनाता है।

इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में नगर के अलावा आस पास के लोग भी देखने के लिए आते हैं।

पूजा समिती द्वारा माननीय विधायक रमेश जायसवाल,डा. अजीत, चंद्रेश्वर जायसवाल, मुसाफ़िर सिंह चौहान, अमित सिंह, अमित सिंह चौहान,सुनील सिंह चौहान, सुधीर सिंह चौहान, अनिल गुप्ता “गुड्डू” आलोक वरुण , रमेश सिंह चौहान, सहित अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि प्रसाद, रमेश चौहान, मनोज कुमार पाठक, सुरेश कुमार अकेला, संजय शर्मा, तेज प्रकाश मलिक, चंद्रा भूषण मिश्रा”कौशिक” दीपक ओझा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir