Friday, August 29, 2025

सृजन सामाजिक विकास न्यास के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत,सी आर पी एफ 95 बटालियन एवं एन एस एस बी एच यू, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

 

सृजन सामाजिक विकास न्यास के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत,सी आर पी एफ 95 बटालियन एवं एन एस एस बी एच यू, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम*

आज दिनांक 25 अगस्त 2022 श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली के मार्गदर्शन में श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के नेतृत्व में निदेशक श्री ए. एस. रघुवशी के निर्देशन में पर्यावरण विभाग बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी के कैंपस में 2000 पौधे लगाए गए जिसमे पीपल,पाकड़, अमरूद, बरगद,जामुन,अर्जुन,नीम,अमल ताश,मोल श्री,गुल मुहर,अशोक,आवला आदि के पौधे लगाये गये इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* श्री सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक थे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को अपने जन्म दिन और शुभ अवसरों पर एक एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया एवं उसे संरक्षित करने के लिए बताया। विशिष्ट अतिथि श्री महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र एनएसएस बी एच यू तथा श्री सुधीर सिंह समाज सेवी थे संचालन एवं संयोजन सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पर्यावरण विद ने किया, 95 बटालियन के प्रवीण सिंह के साथ तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ साथ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एनएसएस के छात्र ने भी बढ़चढकर भाग लिया ।
श्री अनिल कुमार सिंह ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन एक करोड़ के तहत सभी को पौध लगाने व देखरेख करने के बारे में विधिवत बताएं।।

वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir