Friday, August 29, 2025

लापरवाही-महीनों से जला ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदला गया,दर्जनों घर अंधेरे में,ग्रामीणों में रोष

लापरवाही – महीनों से जला ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदला गया , दर्जनों घर अंधेरे में, ग्रामीणों में रोष

रायपुर (सोनभद्र)
Santesvar singh

बिजली विभाग की लापरवाही प्रत्यक्ष है कि ग्राम सभा सिकरवार में महीनों पूर्व आकाशी बिजली तड़पने से ट्रांसफार्मर जल गया उसी दिन ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करा दिया था। किंतु विभाग की उदासीनता के कारण जला हुआ ट्रांसफार्मर आज तक बदला नहीं गया है। जिससे दर्जनों घर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत सिकरवार निवासी किसान इन्नर सिंह का कहना है कि इस संबंध में बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत दर्ज कराया जा चुका है। सरकार कितना भी सिस्टम ठीक करें परंतु विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।

इस संबंध में क्षेत्र के अवर अभियंता से कई बार अनुरोध करने के बाद किसी तरह से काफी मशक्कत के महीनों बाद क्षेत्रीय लाइनमैन आए। आते ही लाइनमैंन ने कहा कि पहले बकाया बिल जमा करिए। उसके बाद ही आप लोगों का ट्रांसफर बदला जाएगा। यहां बताना आवश्यक है कि सोनभद्र जिला भयंकर सूखे की चपेट में है। इस वर्ष धान की रोपाई पूर्ण रूप से प्रभावित है। भविष्य में किसान क्या खाएगा। इसकी चिंता सभी को सता रही है ऐसे में विभाग द्वारा किसानों से यह कहना कि पहले बिल जमा करो उसके बाद ट्रांसफार्मर बदलेंगे । यह सीधे-सीधे मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना है। जैसा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया था। कि विद्युत बिल की वजह से किसी भी किसान का कनेक्शन न काटा जाए। किसान अपनी फसल पैदा कर बेचेगा।

उसके बाद ही बिजली विभाग के अधिकारी किसान के पास बिल वसूलने जाएंगे। इसके पूर्व कोई बिल वसूल न किया जाय। सूखे की स्थिति के बाद भी अधिकारी जले हुए ट्रांसफार्मर को बिल के अभाव में नहीं बदल रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। साथ ही पेयजल की भी समस्या से क्षेत्र जूझ रहा हैं। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में बिजली रहने पर ही समरसेबल चलता है। तभी ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध हो पाता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की किया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir