जलवा हरियाली मेला
आज 27 अगस्त को वुमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत और पूर्वांचल व्यापार मंडल एवम अग्रवाल युवा संघ काशी द्वारा मेले का आजोजन किया गया मेले का शुभारंभ एवम उद्घाटन प्रमोद अग्रहरी जी एवं विजेता सचदेवा मिसेज एशिया के द्वारा कराया गया मेले मेले मैं कई सम्मानित पदाधिकारी प्रमोद अग्रहरी सनी जोहर सौरभ अग्रवाल
सविता सिंह, अमित सिंह बबलू गुप्ता बबलू चौहान आदि उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम मैं गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई और भारतीय परिधान को बढ़ावा देने के लिए डिजाइनर फैशन शो कराया गया जिसकी मुख्य अतिथि मिसेज एशिया विजेता सचदेवा ,
साकिब भारत जी ,राशि जी डायरेक्टर ऑफ राज श्री प्रोडक्शन रही साथ ही इसमें महिलाओ के लिए तीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी को भेट उपहार देकर तीज की शुभकामना देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मैं संस्था से अनुपमा जायसवाल कविता जायसवाल वंदना जायसवाल पिंकी उपाध्याय,
अनूप सर्राफ (पोकर मेनिया) ज्योति ,अनामिका,रूबी ,कविता विश्वकर्मा ,आदि सदस्य शामिल रही संस्था वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम ओसम क्लब की अध्यक्ष सोनी जायसवाल जी ने बताया बच्चो और महिलाओ को प्रोत्साहित करने हेतु टैलेंट शो करवाया जाता है जिसमें छोटे से बड़े लोगो की प्रतिभा को निखार कर उसे समाज और स्टेज पर प्लेटफार्म देकर बढ़ावा देते हुए उनके सपनों को साकार कराया जाता है साथ ही जादूगर मनीष जी का मैजिक शो और कठपुतली डांस का शो मुख्य आकर्षण रहा
धन्यवाद सोनी जायसवाल समाज