सर्प दंश से अबोध बालिका की मृत्यु
रावर्ट्सगंज ( सोनभद्र )
कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित ग्राम सभा बंतरा पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र निवासी मेयरा पुत्री शमीम अली की 3 वर्षीय अबोध बालिका घर में खेल रही थी। तभी सर्प ने डस लिया। जिससे बालिका को काफी झड़वाया फुकवाया गया। परंतु काफी प्रयास के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। अन्ततः बालिका की शायं 6:00 बजे मृत्यु हो गई।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ ✍️✍️