Friday, August 29, 2025

रास्ते खाते की भूमि पर सरहंग महिला द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जमीन।

रास्ते खाते की भूमि पर सरहंग महिला द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जमीन।

करमा ,सोनभद्र (सेराज अहमद )

करमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पगिया में आराजी नंबर 326 मी० रकबा 0.413 हे०जो रास्ते खाते की भूमि है और पटरी के रूप में इस्तेमाल होता चला आ रहा है जिसे झगड़ालू एवम सरहंग महिला द्वारा लेखपाल व थाना करमा द्वारा मना करने पर भी जबरदस्ती कब्जा करने की फिराक में है जबकि उस महिला का वहा पर न कोई जमीन है और न ही उसके नाम की कोई खतौनी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौका मुआयना कर छवरा जो कि रास्ते की जमीन श्रेणी 6 क की जमीन है रोकने की बाबत आदेश भी दिया गया इसके बाद भी उक्त महिला द्वारा जमीन कब्जा की जा रही है समाजसेवी/पत्रकार शरीफ अहमद खान ने प्रशासन से उक्त प्रकरण की जांच कर कार्रवाही करने की मांग की है ताकि सरकारी जमीन कब्जा होने से रोका जा सके जो उत्तर प्रदेश सरकार के अभियान का एक हिस्सा है।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir