Friday, August 29, 2025

हिंदू युवा शक्ति व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने माडल ममता राय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लहुराबीर से चेतगंज थाने तक निकाला जुलूस

हिंदू युवा शक्ति व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने
माडल ममता राय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लहुराबीर से चेतगंज थाने तक निकाला जुलूस

||

वाराणसी :- मॉडल और वर्तमान साड़ी घर की ब्रांड एंबेसडर ममता राय (Mamta Rai) के पोस्टर पर जबदस्त घमासान मचा हुआ है दरअसलदेखा जा रहा है की मॉडल ममता राय के पोस्टर पूरे शहर में लगे हुए हैं इस पोस्टर पर शिवलिंग है और ऊपर लिखा हुआ है की मैं काशी हूं ममता राय जिसके बाद पोस्टर पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हिंदू युवा शक्ति के लोग भी पोस्टर को लेकर सड़को पर उतर गए हैं |

रविवार को चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लहुराबीर में ममता राय के पोस्टर को लेकर हिंदू युवा शक्ति व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन और सैकड़ों की संख्या में ममता रॉय मुर्दाबाद के लगाया नारा और चेतगंज थाने तक निकाली रैली |

बताया जा रहा है की इससे पहले भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह ने भी आपत्ति जताई है। जिसके बाद हिंदू युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय क्रांति ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वो वाराणसी में किसी दूसरे शहर से आकर बसी हैं जिसको वाराणसी की सभ्यता और संस्कृति का पता नहीं है उन्होंने बिना समझे ये पोस्टर पूरे शहर में लगवा दिए हैं काशी एक धार्मिक नगरी है वहीं सोशल मीडिया पर भी इन तस्वीरों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हिंदू युवा शक्ति के निर्भय क्रांति ने कहा कि बेतुका कपड़े पहनते हुए सिगरेट व शराब का सेवन करने वाली एक मॉडल महिला कैसे अपने आप को काशी बता सकती है। ममता रॉय अपनी इस हरकत हमारे आस्था के साथ खेलवाड़ कर रही है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और कार्यवाही की मांग करते हैं || कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीन दुबे कार्यालय संरक्षक ,विक्रांत सिंह ,शेर बहादुर सिंह,शैलेंद्र सिंह, किरण देवी, रवि सिंह,भूपेंद्र सिंह, वंदना सिंह, भोला सिंह, दीपक सिंह, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रोशन सिंह क्रांतिकारी, नितेश सिंह, रोहित सिंह छात्रनेता, विवेक सिंह, अनुराग सिंह सोनू (ब्लाक प्रमुख पल्हना मेहनाजपुर ), पंकज सिंह,तेज बहादुर सिंह ,दिग्विजय सिंह, प्रियम्बदना सिंह ,शुभम सिंह ,अजित पांडेय समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir