Friday, August 29, 2025

पसही विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम ,स्विच यार्ड में भरा पानी सप्लाई बंद

पसही विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम ,स्विच यार्ड में भरा पानी सप्लाई बंद
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

पसही विद्युत उपकेंद्र के सभी फीडरों की सप्लाई वारिस के पानी उपकेंद्र के कन्ट्रोल रूम, स्विच यार्ड में जाने के कारण बंद कर दिया गया है सप्लाई के लिए प्रयास जारी है।
बता दें कि पस ही विद्युत उपकेंद्र केंद्र के सभी फीडरों खैरपुर, बहुआरा,कुशी, हिन्दुवारी,केकराही,करमा की सप्लाई सोमवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से उपकेंद्र के कंट्रोल रूम स्विच यार्ड में पानी जाने के कारण बंद कर दिया गया जिससे उप केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी लगभग 150 गांव की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। वर्षात के मौसम में जब भी बारिश होती है कंट्रोल रूम और स्विच यार्ड नीचे होने के कारण बाहर का पानी कमरे के अंदर चला जाता है जिससे विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती है। जिसका हाल सोमवार को दोपहर बाद हुई बारिश के बाद देखने को मिला उप केंद्र के कंट्रोल रूम में पानी भर गया मौके पर उपस्थित एसडीओ श्रवण कुमार सिंह अवर अभियंता सुमित श्रीवास्तव एस एस ओ नितेश कुमार, राजकुमार, ज्ञान प्रकाश, तेज बहादुर , लाइनमैन सुनील कुमार ने कड़ी मेहनत पानी रोकने की की परंतु जब तक बारिश हुई बाहर का पानी अंदर प्रवेश करता ही रहा बारिश बंद होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था टुल्लू पंप लगाकर कंट्रोल रूम स्विच यार्ड के पानी की सफाई की जाने लगी जिससे पानी निकलने के बाद सभी फीडरों के अंतर्गत आने वाले 150 गांव कीआपूर्ति की जा सके।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir