Friday, August 29, 2025

निपनिया बंबहुआर संपर्क मार्ग हुआ गड्ढे में तब्दील,

निपनिया बंबहुआर संपर्क मार्ग हुआ गड्ढे में तब्दील,

 रायपुर सोनभद्र ( संतेश्वर सिंह)

छात्रों और आम जनमानस को आने-जाने में हो रही भारी परेशानी,

स्थानीय विकास खंड नगवां के निपनिया से बंबहुआर जाने वाले मार्ग की हालत बहुत ही खराब है जगह जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं बरसात होने से गड्ढों में पानी भर गया है जिससे कि आने जाने में आम जनमानस तथा छात्र छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

बताते चलें कि यह संपर्क मार्ग आम जनमानस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र के स्कूली छात्र पढ़ने के लिए श्री शिव प्रकाश सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ना गांव में जाते हैं अगर वे मेन रोड बैनी सरई गढ़ से होकर जाने में लगभग दुगुनी दूरी तय करनी पड़ती है।

इस प्रकार निपनिया से बानबहुआर संपर्क मार्ग से लगभग आधी दूरी तय करनी पड़ती है। ज्ञात हो कि बांबहुआर ग्राम में कैनरा बैंक की शाखा है इस वजह से क्षेत्रीय लोगों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में संपर्क मार्ग का खराब होने से आम जनमानस को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

इस बाबत जब ग्राम प्रधान सिकरवार से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि बजट नहीं है पहले किए गए कार्य का भुगतान ही नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि अगर बजट आया तो सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह संपर्क मार्ग ग्राम पंचायत सिकरवार तथा ग्राम पंचायत बंबाहुआर का बार्डर भी है इस वजह से से आपसी तालमेल नहीं होने की वजह से भी अधर में लटका हुआ है।

इस सड़क का निर्माण दशकों पहले जिला पंचायत द्वारा कराया गया था जिसपर गिट्टी तथा मोरंग का कार्य किया गया था।

क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराए जाने की मांग की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir