*वाराणसी के थाना जंसा के क्षेत्र लहिया भत्सार गाव में covid-19 के 3rd डोज और टिकाकरण किया गया*
वाराणसी के थाना जंसा के अंतर्गत आराजीलाइन ब्लॉक क्षेत्र के लहिया भत्सार पाहि गॉव मे सुनीता देवी(आशा), तारावती देवी (आंगनवाडी) और चंदकलि देवी (ANM) के देख रेख में आज covid-19 का 3rd डोज और टिकाकरण के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को विटामिन की दवाई भी वितरित गया हैं. जिस तरह से यहाँ का माहौल देखने को मिला हैं, उससे तो यही लग रहा था की गॉव के लोग आज भी covid-19 के तीसरे वैक्सीन को लेकर कुछ खास उत्साहित नहीं दिखा रहे थे, पुरुषो के अपेक्षा महिलाए ज्यादा उत्साहित दिख रही थी, और आगे बढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बन कर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दे रही थी. मैं पत्रकार रविंद्र कुमार यादव आप सभी से यही विनती हैं की आप सभी लोग भी इस अभियान का हिस्सा बन कर इसे सफल बनाए और अपना और अपने परिवार का Covid-19 🦠 से सुरक्षा कीजिए.
UP 18 NEWS से रविंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट