Friday, August 29, 2025

टिक टॉक और रील्स ने बदल दी किस्मत तेलुगु पिक्चर में अभिनेत्री बनने का मिला मौका

टिक टॉक और रील्स ने बदल दी किस्मत तेलुगु पिक्चर में अभिनेत्री बनने का मिला मौका

सलखुआ सहरसा (बिहार) की संचिता बसु इन दिनों काफी सुर्खियों में सोशल मीडिया पर टिक टॉक और इस बनाने के बाद स्टार बनी संचिता बसु तेलुगु फिल्म में अभिनेत्री बनने का भी मौका मिल गया संचिता साउथ की एक फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लीड हीरोइन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे 2 सितंबर को इनकी पहली फिल्म रिलीज होगी उन्होंने अपनी पहली फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लगातार 4 वर्षों के अनवरत संघर्ष का सुखद परिणाम के सामने आ ही गया भागलपुर से निकलकर टिक टॉक में पहचान के बाद संघर्ष करते हुए साउथ में उन्हें सफलता आखिर मिल ही गई संगीता का जन्म बिहार के भागलपुर में 2003 में हुआ था संचिता का परिवार भागलपुर शहर में रहता है और संचिता वहीं से इंटर की पढ़ाई कर रही हैं संचिता के दो छोटी बहनें और पिता का नाम सुरेंद्र यादव है उनके पिता को लोग कंपनी भी कहते हैं माता का नाम बिना देवी

कौन है संचिता बसु:

इंटरनेट पर प्रसिद्ध हुई सचिता बसु टिक टॉक स्टार रही हैं, उन्होंने स्नेक ऐप पर एक्टिंग एवं दान सिंह के वीडियो लगातार लोक विद्या हासिल की है फिलहाल इंस्टाग्राम पर इस वीडियो से लोगों का मनोरंजन करते हैं अपनी खूबसूरत अदाएं और कला से उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है संचिता बसु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir