Friday, August 29, 2025

सवर्ण आर्मी के महासचिव का घोरावल क्षेत्र में हुआ स्वागत

सवर्ण आर्मी के महासचिव का घोरावल क्षेत्र में हुआ स्वागत
घोरावल – राम अनुज धर द्विवेदी

सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह आज मिर्जापुर से घोरावल होते हुऐ सोनभद्र पहुंचे। रास्ते में घोरावल बार्डर पर पेड़ मोड़ पर सवर्ण आर्मी जनपद सोनभद्र के जिला संयोजक सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी जिला महासचीव राजू चौबे में माल्यार्पण कर स्वागत किया। घोरावल से सोनभद्र के बीच केवली में भी स्वागत सवर्ण समाज के लोगों ने किया। सवर्ण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह ने कहा कि सवर्ण समाज आज राजनीति में सबसे निचले पावदान पर है। सवर्ण समाज सबसे ज्यादा उपेक्षित है एससी एसटी एक्ट के कारण सवर्ण समाज दहसत मे जी रहा है। फर्जी तरीके से फसा के धन उगाही का धंधा है। हर वर्ग में गरीब है सवर्ण समाज के लोग रिक्शा चला रहे मनरेगा में मजदूरी कर रहे हैं। उन्हे वह लाभ नहीं मिल रहा है जो अन्य वर्ग को मिल रहा है। सभी सरकारी लाभ जाति के नाम पर न होकर आर्थिक आधार पर हो ।आरक्षण सवर्ण समाज के लिए कलंक है इस कलंक को संगठित होकर ही समाप्त कराया जा सकता है। सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय लगातार सवर्ण समाज को संगठित करने के लिए हर जिले में जा रहे हैं। आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय सवर्ण समाज के लिए एक अवसर है हमे संगठित होकर एससी एसटी एक्ट जातिगत को समाप्त किया जाय। सवर्ण समाज को जगाना होगा अपनी लड़ाई खुद लड़े आप की लड़ाई कोई दुसरा नही लड़ेगा। राजनीतिक दल से उम्मीद नहीं करनी चाहिए सभी राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं। सभी सवर्ण समाज के लोग से कहना चाहता हू कि कल सोनभद्र में सवर्ण समाज की बैठक में सभी लोग आए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय का स्वागत अभिनंदन करे।यह जानकारी राजू चौबे ने दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir