Friday, August 29, 2025

कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण

कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण

प्रेस नोट

दिनांक-06.09.2022

थाना कपसेठी पुलिस ने 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 08 पेटी अवैध देशी शराब, 3737 अदद QR कोड स्टीकर, 3449 अदद लेवल, 2996 अदद ढक्कन, 01 अदद एल्कोहलिक मीटर व शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 अदद कार बरामद

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.09.2022 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम इसरवार तिराहा के पास एक अदद एकसेंट कार सवार अब्दुल कादिर पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम हरहुआ थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी व राकेश कुमार मिश्रा पुत्र शोभनाथ मिश्रा निवासी ग्राम बलरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर उक्त वाहन को चेक किया गया तो कब्जे से से 08 पेटी अवैध देशी शराब, 3737 अदद QR कोड स्टीकर, 3449 अदद लेवल, 2996 अदद ढक्कन, 01 अदद एल्कोहलिक मीटर बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 181/22 धारा 419,420,467,468,471,272 भादवि व 60,60(2),72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग पैसे की लालच में शराब व उससे सम्बन्धित ढक्कन, बोतल स्टीकर सुनसान जगह पर ले जाकर एक शीशी से शराब निकालकर 3-4 शीशी बनाते हैं जिनमें पानी, यूरिया, नशीला पदार्थ आदि डालकर ज्यादा मात्रा में शराब तैयार करते हैं बनी हुई शराब को शीशी में डालकर फर्जी कूट रचित QR कोड व लेबल/ स्टीकर चिपका कर असली शराब की तरह बेच देते है । उससे जो पैसा प्राप्त होता उसको आपस में बाट कर आवश्यकताओ की पूर्ती करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. अब्दुल कादिर पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम हरहुआ थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र 32 वर्ष ।

2. राकेश कुमार मिश्रा पुत्र शोभनाथ मिश्रा निवासी ग्राम बलरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र 36 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण– 08 पेटी अवैध देशी शराब, 3737 अदद QR कोड स्टीकर, 3449 अदद लेवल, 2996 अदद ढक्कन, 01 अदद एल्कोहलिक मीटर व शराब में तस्करी हेतु प्रयुक्त वाहन 01 अदद एकसेंट कार ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण –

मु0अ0सं0 181/22 धारा 419,420,467,468,471,272 भादवि व 60,60(2),72 आबकारी अधिनियम थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–

1. उ0नि0 श्री राज दर्पण तिवारी

2. उ0नि0 श्री गौरव सिंह

3. उ0नि0 श्री अभिषेक पाण्डेय

4. का0 सुधीर कुमार यादव थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir