Friday, August 29, 2025

ब्लॉक आराजी लाइन के राजातालाब में NH2 के सर्विस रोड पर जमकर कूड़े की लगीभरमार अधिकारी मौन जिम्मेदार कौन आशीष मोदनवाल के कलम से

वाराणसी:-

प्रधानमंत्री जी के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब में NH2 के सर्विस रोड पर जमकर कूड़े की लगीभरमार अधिकारी मौन जिम्मेदार कौन। राजा तालाब विकासखंड आराजी लाइन के ग्राम पंचायत कचनार मे कूड़े की भरमार लगी है उसे अधिकारी को शिकायत करने पर भी कोई अधिकारी सुनने पर तैयार नहीं है इस समस्या का समाधान करना मुनासिब नहीं समझते हैं रोड पर राहगीरों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है जिससे बदबू बहुत दूर तक जाती है बहुत से रोग डेंगू मलेरिया बहुत तेजी से फैल रहा है और ऊपर से लेकर नीचे तक की सभी अधिकारियों के संज्ञान में हैं केवल अधिकारियों द्वारा एक ही बात बोला जाता है कि मैं करवा दूंगा
समस्या जस की तस बनी हुई

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir