Friday, August 29, 2025

चाकू मार कर हत्या करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार तथा आला कत्ल बरामद

प्रेस – विज्ञप्ति – थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

चाकू मार कर हत्या करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार तथा आला कत्ल बरामद

दिनांक – 04.05.2021 को वादिनी श्रीमती इन्दु देवी पत्नी विजय कुमार सा0 रौनीबाग कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा समय करीब 09.30 बजे रात्रि में आकर एक किता प्रार्थना पत्र बाबत मुहल्ले के प्रवेश, हरिकेश, चन्द्रकेश पुत्र गण बालकिशुन निवासी गण रौनीबाग थाना मुबारकपुर आजमगढ़ गाली गुप्ता देते हुये जान मारने के धमकी देने लगे तो मेरे पति विजय कुमार ने गाली देने से मना किया तो उपरोक्त लोगो ने मिलकर जान मारने की नियत से चाकू से दो तीन वार कर दिया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये के सम्बन्ध में दिया कि उपरोक्त मजमून के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 88/2021 धारा- 302, 504,506,34 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक- 06.05.2021 को सूचना प्राप्त हुआ कि चाकू लगने से घायल विजय कुमार की प्राइवेट अस्पताल वाराणसी में मृत्यु हो गयी है । जिसके क्रम में

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह (IPS) द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना मुबारकपुर पुलिस टीम गठित कर वॉछित अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुआ कि रौनीबाग में चाकू मार कर हुई हत्या के अभियुक्तगण जामियाबाद तिराहे के पास कही भागने के फिराक सवारी गाड़ी के इन्तेजार में खड़े है कि त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताये स्थान पर कि हम पुलिस वाले जैसे ही खड़े दोनो व्यक्तियो के पास पहुचे कि दोनो व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर हड़बड़ा कर भागना चाहे कि हम पुलिस वाले हिकमत अमली से सिखलाये हुए तरीके से 10 कदम जाते-जाते दोनो व्यक्तियो को समय करीब प्रातः 06.05 बजे पकड़ लिया गया । कि पकड़े हुए व्यक्तयो से भागने का कारण पूछा गया तो बता रहे है कि साहब दिनांक- 04.05.2021 को रात करीब 09.30 बजे मेरे मुहल्ले के ही विजय कुमार पुत्र हिरालाल से गली में न आने देने को लेकर विवाद हुआ था उसी बात को लेकर हमलोगो ने विजय को पेट में चाकू मार दिया था जिससे वह काफी घायल हो गया था जिसके बारे हमलोगो को आज पता चला की वह मर गया है इसीलिए हम लोग यहा से भाग रहे थे कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण—
1.मु0अ0सं0 88/2021 धारा 302,504,506,34 IPC थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. प्रवेश पुत्र बालकिशुन सा0 मुहल्ला रौनीबाग कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़
2. चन्द्रकेश पुत्र बालकिशुन सा0 मुहल्ला रौनीबाग कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़

 

पूछताछ का विवरण –
1. प्रवेश पुत्र बालकिशुन सा0 मुहल्ला रौनीबाग कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि दिनांक- 04.05.2021 को मै विजय के घर के रास्ते से अपने घर जा रहा था कि विजय कुमार के पिता हिरालाल ने मुझसे कहा कि इस रास्ते से तुम मत आया जाया करो तो मैने कहा की क्यो न आऊ – जाऊ तो हिरालाल ने कहा कि इस रास्ते से आते – जाते तुम घर की लड़कियो को बोली बोलते हो इसी बात को लेकर हम लोगो में विवाद हो गया और मै वहा से अपने घर गया और अपने भाई हरिकेश व चन्द्रकेश को लेकर आया वहा आने के बाद हम लोगो में काफी वाद विवाद होने लगा तो विजय उग्र होकर हम लोगो के पास आया कि हम तीनो भाई ने मिलकर उसे पकड़कर मैने चाकू से दो तीन वार उसके पेट में मार दिया जिससे वह वही गिर गया उसके गिर जाने के बाद हम लोग वहा से भाग गये साहब हमे नही पता था की वह मर ही जायेगा । अब गलती हो ही गयी है ।

2. चन्द्रकेश पुत्र बालकिशुन सा0 मुहल्ला रौनीबाग कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि दिनांक- 04.05.2021 को मेरा भाई प्रवेश विजय के घर के रास्ते से अपने घर जा रहा था कि विजय कुमार के पिता हिरालाल ने मेरे भाई से कहा कि इस रास्ते से तुम मत आया जाया करो तो मेरे भाई ने कहा की क्यो न आऊ – जाऊ तो हिरालाल ने कहा कि इस रास्ते से आते – जाते तुम घर की लड़कियो को बोली बोलते हो इसी बात को लेकर मेरे भाई से विवाद हो गया और मेरा भाई वहा से घर आकर पुरी बात मुझे व हरिकेश को बताया इस पर हम तीनो भाई विजय के घऱ पहुचे तो हम लोगो मे काफी वाद विवाद होने लगा तो विजय उग्र होकर हम लोगो के पास आया कि हम दोनो भाई ने मिलकर उसे पकड़ लिया तथा मेरे भाई प्रवेश ने चाकू निकालकर चाकू से दो तीन वार उसके पेट में मार दिया जिससे वह वही गिर गया उसके गिर जाने के बाद हम लोग वहा से भाग गये साहब हमे नही पता था की वह मर ही जायेगा । अब गलती हो ही गयी है ।

बरामदगी –
1.- एक अदद चाकू (आला कत्ल)

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1. श्री अखिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
2. श्री कमलनयन दुबे, चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
3. हे0का0 सन्तोष कुमार, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
4. का0 नागेन्द्र प्रसाद, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
5. का0 सत्यम सिंह, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
6. का0 अभय यादव, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
7. का0 अवधेश कुशवाहा, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir