क्षेत्रीय समस्याओं और विकास कार्य के लिए भाजपा युवा नेता श्याम मोदनवाल उतर रहे चुनाव में
मौका मिला तो विकास कार्य कर एक नया इतिहास बनाऊँगा। श्याम मोदनवाल
मिर्जापुर ।
नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अंतर्गत बरौंधा कचार अंतर्गत निवासी श्याम मोदनवाल भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री ने अपने आवास पर कुछ क्षेत्रीय लोगों की निजी बैठक बुलाई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय समस्या और विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। वही बैठक के दौरान सभासद प्रत्याशी श्याम मोदनवाल ने कहा कि अगर मुझे गांव के लोग एक बार मौका देंगे तो क्षेत्र के विकास के लिए पूरी मेहनत और लगन से कार्य करूंगा। आपको बताते चलें कि श्याम मोदनवाल सभासद बरौंधा कचार मिर्जापुर वार्ड नंबर (14) तक एवं शिक्षित प्रत्याशी है। बैठक के दौरान श्याम मोदनवाल ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि समाज सेवा के रूप में बरौंधा कचार वासियों के हित के लिए निरंतर कार्य करूँगा इसके अलावा जनता के बीच रहकर कितने कार्य कर चुके हैं जिन में निम्नलिखित है
जनता समाधान केंद्र
श्री दुर्गा कालोनी का नामकरण,
जनता के साथ राष्ट्रिय ध्वज को सम्मान देना,
मिनी टुवेल,
हैंडपाई,
इंटर लॉकिंग
स्ट्रिट लाईट
साफ सफाई
गाय को पानी की व्यवस्था
जनता के विच मे सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुचना।
वृद्धा, विधवा, विकलांग, रासन कार्ड, लेबर कार्ड, आयुष मान कार्ड , अन्य चीजों का लाभ जनता तक पहुचाया।
सुबह 7 से 9 क्षेत्र में भ्रमण करना सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ दिलवाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा।
वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट