Friday, August 29, 2025

मुंशी प्रेमचंद स्मृति काव्य संगम एवं विविध साहित्यिक,सांस्कृतिक

मुंशी प्रेमचंद स्मृति काव्य संगम एवं विविध साहित्यिक,सांस्कृतिक

संगम एवं सम्मान-2022 का आयोजन-दिनांक- 13 नवंबर,

रविवार को, सुबह -10 बजे से

सायं- 6 बजे तक।

स्थान -देवा महिला महाविद्यालय,

देवा संस्कार इंग्लिश स्कूल,देवा

आईटीआई बेलवा बाबा, मुंशी प्रेमचंद जी के गांव लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री

श्रीप्रकाश सिंह, मुंशी प्रेमचंद जी के वंशज एवं मुंशी प्रेमचंद लमही महोत्सव के संस्थापक -डॉ. दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, प्रख्यात शिक्षाविद् श्री राकेश चंद्र पाठक महाकाल, प्रख्यात ज्योतिषी एवं

कवि श्री ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय के स्वागत संरक्षण में होगा।

अध्यक्षता के लिए फिरोजाबाद के पूर्व सांसद ,अंतर्राष्ट्रीय कवि, गीतकार- बच्चा- बच्चा राम का , जन्मभूमि के काम के लेखक डॉ-

ओमपाल सिंह निडर जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

प्रमुख संरक्षक मंडल में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत श्री डॉ. कुलपति तिवारी, काशी के वरिष्ठ कवि, गीतकार डॉ.हरिराम द्विवेदी हरि भैया,पूर्व जिला जज एवं अंतरराष्ट्रीय ग़ज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार जी, एवं साहित्यिक संस्था मगसम दिल्ली के वरिष्ठ कवि श्री सुधीर सिंह सुधाकर जी, प्रख्यात कवि एवं गीतकार श्री नरेश मलिक जी – दिल्ली, प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा जबलपुर के संस्थापक -कवि श्री संगम त्रिपाठी जी, देवरियां, उत्तर प्रदेश के प्रख्यात गीतकार श्री सौदागर सिंह,प्रतापगढ़ के प्रख्यात कवि डॉ संगमलाल त्रिपाठी भंवर जी,

दरभंगा, बिहार के प्रख्यात कवि श्री विनोद कुमार हसौड़ा सहित अनेकों वरिष्ठ रचनाकारों के संरक्षण में प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक कवि श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं महिला शाखा की प्रदेश संयोजिका- कवयित्री श्रीमती मणिबेन द्विवेदी के प्रमुख संयोजन/संचालन में उक्त आयोजन होगा। जिसमें आयोजन

स्थल पर ही अल्पाहार, सम्मान के

अतिरिक्त कोई अन्य व्यवस्था नहीं दी जायेगी। केवल बाहर से आने वाले रचनाकारों को भोजन

और सामान्य प्रवास की व्यवस्था

आयोजन मंडल द्वारा दी जायेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर-9450364292 या 8858684406 पर संपर्क प्रमुख संयोजक-

कवि श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भीक

तिवारी निर्भीक से जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir