UP 18 News के खबर का हुआ असर
आशीष मोदनवाल की कलम से
राजातालाब – आखिर कार्य मे कैसे आयी रंग
इतनी जल्दी कैसे जगे अधिकारी
राजातालाब तहसील के अंतर्गत भिखारीपुर गांव का इंटरलाकिंग का मामला कई दिनों से चल रहा था । तब तक अधिकारी नही जगे, जब तक की न्यूज़ नहीं चला तो खबर का हुआ असर और बीते आठ माह से टूटे इंटरलाकिंग का कार्य जो नही कल तक नही हुआ था ,वो अब केवल न्यूज़ चलते ही सब होने लगा। और अधिकारियों के कान पर जु रेंग ही गयी।
चलिए इंटरलाकिंग की गड़बड़ी तो सुधर रही है लेकिन सेक्रेटरी महोदय की बात नही पच रही है । मृतक के सामने किया गया निरीक्षण ।
क्या अब सेक्रेटरी महोदय का भी बदलाव होगा या फिर किसी मृतक के सामने निरीक्षण करेंगे ।
वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट