Friday, August 29, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी।

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र संख्या 3324 /एस एल एस ए -99/2019 (ऋ/हैदर) दिनांक 08,09, 2022 के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल(legal aid defence system) के अंतर्गत चीफ,डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंड काउंसिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद हेतु अंतिम तिथि दिनांक 5,9,2022 से बढ़ाकर दिनांक 15,09, 2022 तक कर दी गई है।

सक्षम अभ्यर्थी आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायालय सोनभद्र की वेबसाइट www.upsalsa.up.nic.in एवं https.//districts.ecourts.gov.in/sonebhdra से प्राप्त किया जा सकता है। उक्त आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 15,09,2022 तक है। दिनांक 15,09, 2022 को समय 4:00 बजे के उपरांत आवेदन पत्र स्वीकार नही होंगा।

उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह ने दी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir