सामाजिक संस्था नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट एवं मिशन जामवंत से हनुमान तक के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित श्रीहनुमान जन्मोत्सव(कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी) के उपलक्ष्य में संगीतमय श्रीहनुमत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन
*दिनांक 15 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार से 22 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार तक।*
*पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद दिनांक 23 अक्टूबर 2022 दिन रविवार*
कथा समयः अपराह्न 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक।
कथा स्थलः शास्त्री घाट, वरुणापुल,
कचहरी रोड, वाराणसी उत्तर में ,
अमृतमय कथावाचकः पं. पीयूष पति त्रिपाठी ‘मनु जी महाराज’ के मुखारविंद से।
विभिन्न स्थानों पर उक्त धार्मिक
आयोजन करवाकर 11 लाख
लोगों तक श्री हनुमान चालीसा
पाठ एवं वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
उक्त ज्ञान यज्ञ में सेवा-सहयोग-समर्पण करने, स्वयंसेवक के रूप में सहभागिता निभाने हेतु ‘सनातन धर्मावलम्बी भक्तजन’ हमारे मोबाइल नं. पर सम्पर्क कर सकते हैंः
*प्रमुख संयोजक/संचालक:*
*कवि इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’*
*संपर्क सूत्र:9450364292, 8858684406*