Friday, August 29, 2025

भाजपा को वोट देने पर काटा गया बिज़ली कनेक्शन माँ बहन का गाली देकर दिया गया गरीब को धमकी एक नज़र ग्राम कल्लीपुर पर भी डाला जाए जिलाधिकारी सर

भाजपा को वोट देने पर काटा गया बिज़ली कनेक्शन

माँ बहन का गाली देकर दिया गया गरीब को धमकी

एक नज़र ग्राम कल्लीपुर पर भी डाला जाए जिलाधिकारी सर

वाराणसी
थाना मिर्जामुराद
ग्राम कल्लीपुर

भाजपा को वोट देने पर काटा गया बिज़ली कनेक्शन
माँ बहन का गाली देकर दिया गया गरीब को धमकी
इतने गरमी और बारिश में आज तीन दिन से गरीब लोग कात रहे हैं अपने छोटे – छोटे बच्चों के साथ जिंदगी….
ग्राम कल्लीपुर के सांबीढा पोस्ट जेई पर है कमलेश यादव जिनका मोबाइल नं – 9721300370 ये रहा
गरीब लोगो का आरोप ये है की ये हमारे बिजली कनेक्शन को हर महीने आकार काट देता है और फिर अगले दिन आकर पैसे की वसुली कर कनेक्शन जोड़ देता है
गाव में बहुत लोगो का कई हज़ार पार सबका हजार  बिजली बिल है पर ये कमलेश यादव ग्राम कल्लीपुर के निवासी अपने ही गांव में गरीब लोगो से वसुली कर और बार – बार बोला जाता है की तुमलोगो ने भाजपा को वोट दिया !
है इस लिए तुमलोगो का बिज़ली काट देता हूं अगली बार जब मेरे सरकार को वोट दोगे तो तुमलोगो का ना कनेक्शन काटूंगा ना वसुली करुंगा !
लोगो का आरोप ये भी है की जहां पर कल्लीपुर पानी टंकी के पास ये बिजली काटे है वही पर लोगो का बिजली बिल 25 हजार पार है उसके बाद भी किसी का भी कनेक्शन नहीं काटा गया क्योंकि लोग पैसे वाले हैं और पार्टी वाले हैं !
कितने लोग हैं ! जिनलोगो का कोई मीटर बिल नहीं आता है बस वसुली कर कर के लोगो को कुछ नहीं बोलते विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी जाती है !और बोला जाता है ! यहां सिर्फ मेरा ही राज और कानून चलता है !
मेरा आप सब अधिकारी और मंत्री जी से निवेदन है ! की ग्राम कल्लीपुर के गरीब जन से मिल कर सब सिकायतो का निवारण किया जाए और कमलेश यादव के अत्याचार से मुक्त कराये

सवाददाता – पारस नाथ

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir