Friday, August 29, 2025

महिला के साथ हुआ बलत्कार नही हुई कोई सुनवाई मण्डुवाडीह थाने पर

महिला के साथ हुआ बलत्कार नही हुई कोई सुनवाई मण्डुवाडीह थाने पर


प्रार्थी के पत्नी को रात्रि के समय सोये हुये अवस्था में बलत्कार करने तथा पति को जानकर अधमरा कर व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी कर देने के संबंध में।

प्रार्थी दीपक कुमार पुत्र स्व० जुलमी वैद्य निवासी ग्राम पहाड़ी थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी का मूल निवासी हूँ। दिनांक [08/08/2022 रात लगभग 11 बजे मेरे गांव के अनिल पटेल, शनि पटेल पुत्रगण पप्पू पटेल व अरविन्द कुमार पुत्र विजयी ने घर में घुसकर सोयी हुई मेरी पत्नी का मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार कर रहे थे। आहट होने पर जब में प्रार्थी पत्नी के पास पहुंचा और उसका विरोध करने पर ये लोग गमछे से मेरा सर मुंह ढककर बुरी तरह से मारापीटा व अधमरा करके और किसी को बताने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। थोड़ी देर बाद में प्रार्थी अपने पत्नी के साथ पुलिस चौकी डीएलडब्ल्यू पहुंचा उस समय लगभग रात 11.30 बजे रहेंगे होंगे। उपस्थित महोदय मुझे यह कहते हुये घर भेज दिये की तुम सुबह अपनी पत्नी के साथ थाने आना। मेडिकल करायेंगे और घटना में सम्मिल्लित लोगों को जेल भेजेंगे। लेकिन जब में सुबह अपनी पत्नी के साथ थाना मण्डुवाडीह पहुंचा तो देखा कि अभियुक्तगण वहां उपस्थित थे। मण्डुवाडीह प्रभारी मेरे तथा मेरी पत्नी का मेडिकल न कराकर सुलह करने का दबाव डालने लगे। मेरे भाइयों के अपराधी होने का हवाला देकर मुझे भी जेल भेजने की धमकी देने लगे। विवश लाचार में तथा मेरी पत्नी दरोगा जी कहे अनुसार सादे कागज पर मुझसे पता नहीं क्या-क्या लिखवायें, मुझे नहीं मालूम। मेरे साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है।
मेरी विनती व प्रार्थना है कि उपरोक्त घटना की जांच कराकर मुकदमा कायम कराकर मुझे व मेरे परिवार की जान-माल की सुरक्षा उपरोक्त अभियुक्तगणो व प्रभारी महोदय मण्डुवाडीह से बचाने की कृपा प्रदान करें। मैं पूरे परिवार सहित श्रीमान् जी का आजीवन आभारी रहूंगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir