सावधान भेलूपुर स्थित कृष्णा ऑटो मोबाइल्स पर पेट्रोल के नाम पर बेच रहे पानी।
वाराणसी –
भेलूपुर स्थित कृष्णा ऑटो मोबाइल्स पर पेट्रोल के नाम पर बेच रहे पानी। आज सुबह ही पेट्रोल लेकर आए एक पत्रकार जी ने जब किसी कार्य वस अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकाला तब देखा की मिलावटी पेट्रोल निकल रहा है
इस धांधली के लिए कौन है जिम्मेदार पेट्रोल पम्प मालिक या कर्मचारी। कौन देगा इसका जवाब आखिर कब तक जनता का पैसा लूटा जायेगा सुबह के टाइम हर किसी को जल्दी ही रहती है किसी को ऑफिस किसी को स्कूल तो किसी को कही जाने की जल्दी रहती है ऐसे में कोई ध्यान नही दे पाता है की उनकी गाड़ी में पेट्रोल डाला जा रहा है या पानी। मिलावटी तेल के कारण लोगो के गाड़ी की इंजन में भी फॉल्ट सकता है और भी कई सारी दीकते हो सकती है आखिर कब समझेंगे ये पेट्रोल पम्प वाले।