Friday, August 29, 2025

वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

वाराणसी के ककरमत्ता स्थित पापुलर ब्लड बैंक में साधना फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ मौर्या द्वारा 100वाँ प्लेटलेट दान किया गया, अब तक कुल 145 बार रक्तदान सम्पन्न हुआ।

पिछले 10 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करते आ रही साधना फाउंडेशन के सर पर एक नया ताज लग गया है। साधना फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ मौर्या द्वारा वाराणसी के ककरमत्ता स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में मात्र 33 वर्ष की आयु में 100वाँ प्लेटलेट दान किया गया। सौरभ मौर्या ने बताया कि 17 सितंबर 2022 को हमारे वाराणसी के सांसद एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का 72वां जन्मदिन है, जिस पर मेरे द्वारा यह 100वाँ प्लेटलेट दान उन्हें उपहार स्वरूप समर्पित है। सौरभ मौर्या ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से वे स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में व्यक्तिगत कार्य कर रहे हैं जिसमें पिछले 10 वर्षों से संस्था बनाकर संस्थागत तरीके से स्वैच्छिक रक्तदान एवं प्लेटलेट दान के क्षेत्र में 150 से भी ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर हजारों जरूरतमंदों की निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से मदद की गई है। सौरभ मौर्य ने यह भी बताया कि उनके द्वारा पूर्व में 45 बार रक्तदान किया गया है और आज 100वीं प्लेटलेट दान के साथ कुल 145 बार स्वैच्छिक रक्तदान संपन्न हुआ है। सौरभ मौर्या ने यह भी कहा यह संभवतः विश्व रिकॉर्ड है, क्योंकि अमेरिका के रहने वाले जेम्स कोलमैन द्वारा 36 वर्ष की आयु में 100वाँ प्लेटलेट दान किया गया था और आज मेरे द्वारा 33 वर्ष की आयु में 100वाँ प्लेटलेट दान किया गया है, इसके अतिरिक्त भारत में अभी तक इतनी कम उम्र में इतना ज्यादा प्लेटलेट दान करने वाला कोई नहीं है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर संपूर्ण भारत में सेवा पकवाड़ा के चलते स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है, जिसके चलते पॉपुलर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आज के इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या जी एवं वाराणसी की महापौर श्रीमती मृदुला जयसवाल जी ने सौरभ मौर्या के कार्यों को सराहा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने कहा कि आजकल के युवाओं को सौरभ मौर्य से सीख लेनी चाहिए की समाज के दुख तकलीफ को दूर करने हेतु कोई उम्र नहीं होती सिर्फ जज्बा चाहिए होता है। वाराणसी की मेहर श्रीमती मृदुला जयसवाल ने कहा कि सौरभ मौर्या द्वारा जिस प्रकार इतनी कम उम्र में 100वीं वार प्लेटलेट दिया गया है, वह काबिले तारीफ है। विशिष्ट अतिथि वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आज भारत को ऐसे नौजवानों की सख्त जरूरत है, जो बिना स्वार्थ के लोगों के लिए दिन रात सेवा करने हेतु तत्पर है। पॉपुलर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ० ए के कौशिक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पॉपुलर हॉस्पिटल का जब ब्लड बैंक खुला था उस समय सौरभ मौर्या द्वारा हमारे ब्लड बैंक में पहला एसडीपी यानी प्लेटेलेट दिया गया था और तब से लेकर आज तक प्लेटलेट डोनेशन को लेकर सौरभ मौर्या जी द्वारा जो मुहिम छेड़ी गई, वह अतुलनीय है। उक्त मौके पर सौरभ मौर्या की धर्मपत्नी ज्योति मौर्या के साथ साधना फाउंडेशन से राष्ट्रीय प्रबंधक अमित सिंह, राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी वेदांत कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) सौरभ वर्मा, राष्ट्रीय सचिव (आईटी प्रकोष्ठ) अमित प्रकाश चौबे, राष्ट्रीय संयोजक शुभम जायसवाल, कमलेश गौतम, संजय कुमार, निखिल प्रजापति सहित पॉपुलर ब्लड बैंक की संपूर्ण टीम मौजूद रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir