विश्व परिवार दिवस पर जयापुर में अवादा फाउंडेशन ने गरीब असहायो को राहत खाद्य सामग्री किया वितरण
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागृत करते हुए करते हुए गंगा में शव को न फेकने का अपील करते हुए स्वच्छता व पर्यावरण का दिलाया शपथ
रोहनिया-विश्व परिवार दिवस के अवसर पर अवादा फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव जयापुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को देखते हुए कर्फ्यू के दौरान कामकाज ठप होने के कारण मजदूरी करने वाले असहाय गरीबों को खाने पीने की हो रही दिक्कतो को देखते हुए मदद हेतु जयापुर गांव में ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की अध्यक्षता में अवादा फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत मित्तल के विशेष सहयोग से मुख्य अतिथि सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैेन अनिल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विजय केजरीवाल ने गांव के असहाय गरीबों को चावल,आटा,तेल,चना का दाल,चीनी,नमक,मसाला हल्दी,साबुन सहित कुल 800 पैकेट राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया।जिसके दौरान सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह तथा अवादा फाउंडेशन के वाराणसी प्रतिनिधि विजय केजरीवाल ने कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के नियमों का पालन करने तथा सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा गंगा में शवो को न फेकने का अपील करते हुए उपस्थित सभी ग्राम वासियों को शपथ दिलाया।इसके दौरान अवादा प्रतिनिधि विजय केजरीवाल ने बताया कि इस आदर्श गांव जयापुर में अवादा फाउंडेशन ने विगत 5 वर्षों से गांव वालों को निशुल्क सोलर प्लांट,सिलाई प्रशिक्षण सेंटर तथा कंप्यूटर सेंटर चलाया जा रहा है।
इस राहत खाद्य सामग्री वितरण के दौरान मुख्य रूप से सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह,अवादा प्रतिनिधि विजय केजरीवाल,ग्राम प्रधान राजकुमार यादव राहुल सिंह पटेल,अरविंद सिंह,सोनू यादव,योगेश,अनिल,राजकुमार सिंह इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।