Friday, August 29, 2025

राजा तालाब थाना अंतर्गत दबंगों ने युवक को अगवा करके बंधक बनाकर जमकर पीटा,पीड़ित युवक द्वारा दबंगों पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

 

 

राजा तालाब थाना अंतर्गत दबंगों ने युवक को अगवा करके बंधक बनाकर जमकर पीटा,पीड़ित युवक द्वारा दबंगों पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

मिली जानकारी अनुसार राज मोदनवाल पुत्र किशन मोदनवाल ग्राम कचनार थाना राजातालाब वाराणसी ने बताया 16 सितंबर 2022 को दोपहर 3:25 पर मड़ौला के पास हरिओम सिंह व लड्डू यादव पुत्र अज्ञात निवासी मिल्की चक उसके तीन चार साथियों द्वारा उसे रोका गया और जबरदस्ती गाड़ी पर बैठा कर राजातालाब अपने किसी स्थान पर ले गए और वहां बंधक बनाकर जमकर पीटा जिससे उसको काफी गंभीर चोटें हैं और कहने लगे कि तुम आजकल बहुत पैसा कमा रहे हो अगर महीना नहीं बांधे तो इसी तरह तुम्हें मारा जाएगा मारने के बादकीमती घड़ी एवं 7600रुपए भी छीन लिए एव एक सादे स्टांप पर दस्खत भी कराया बुरी अवस्था में मारने के बाद उसे छोड़ दिया गया रुपया ना देने के कारण राज मोदनवाल को बराबर फोन पर विपक्षी गुंडे द्वारा मोबाइल नंबर 9984 226070 से राजमोदनवाल के मोबाइल नंबर 80 81 15 6199 पर धमकी दी जा रही है कि अगर तुम इस बार पैसा नहीं पहुंचाए तो उन्हें बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा घायल राजमोदनवाल ने अपने मित्रो के सहारे अपना सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया व राजा तालाब थाने पर तहरीर दी तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने रंगदारी के रूप में रुपए मांगने वाले हरिओम सिंह व लड्डू यादव के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की 3 दिन से पीड़ित थाने के चक्कर लगा कर थक गया और अब आला अधिकारियों के तरफउम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है राज मोदनवाल के अनुसार हरिओम सिंह का नाम 21मार्च को मिर्जापुर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात बदमाश सोनू सिंह के साथ भी जुड़ा हुआ है इस मामले को संज्ञान में आते ही पुलिस के आला अधिकारी कितना गंभीरता से लेते हैं सूत्रों की माने तो समय रहते इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया तो पीड़ित के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।

वाराणसी से नीरज गुप्ता की एक रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir