आकाशिय विद्युत का वार युवती झुलसी,
जिला अस्पताल रेफरआकाशिय विद्युत का वार युवती झुलसी,जिला अस्पताल रेफर
आकाशिय विद्युत का वार युवती झुलसी,जिला अस्पताल रेफर
केराकत जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के ग्राम डेडूवाना निवासी पूजा सिंह 30 वर्ष पत्नी कृष्णा सिंह को मंगवार को लगभग तीन छत के ऊपर टहल रही थी कि अचानक आकाशिय विद्युत आघात लग जाने बुरी तरह झुलस गई। गौरतलब है कि पूजा सिंह पत्नी कृष्णा सिंह अपने छत पर जाकर टहलने लगी कि तभी तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली छत पर गिर गई जिसकी चपेट में आने में पूजा बुरी तरह झुलस गई। घटना को प्रत्यक्ष देख रहे डेडूवाना के ग्रामीणों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले गये। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।