Saturday, August 30, 2025

वाहन स्वामी के बहनोई की नमामी गंगे का पाइप उतरवाते समय दर्दनाक मौत।

वाहन स्वामी के बहनोई की नमामी गंगे का पाइप उतरवाते समय दर्दनाक मौत।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय थाना क्षेत्र अमौलिया प्राथमिक विद्यालय के सामने नमामी गंगे का ई एस एल स्टील लिमिटेड कंपनी के द्वारा पानी पाइप लाइनों हेतु पाइप गिराया जा रहा था।जिसमें ट्रेलर वाहन स्वामी राज लक्ष्मण का बहनोई ड्राइवर रामजी मौर्य(35)वर्ष पुत्र गंगा राम मौर्य निवासी मझिगवां, थाना पैकौलिया जनपद बस्ती,पाइप से दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामजी मौर्य इ एस एल स्टील कम्पनी लिमिटेड के द्वारा अपने साले राज लक्ष्मण का ट्रेलर लेकर बीते दिन अतरौलिया गांव प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने पानी पाइप गिराने आया था। आज लगभग दोपहर पाइप को उतरवाने के लिए ट्रेलर को खड़ा कर पाइप दाहिने साइड एकत्रित हो रहा था।इसने बाए साइड में ट्रेलर खड़ा कर पाइप को खोलने लगा ।परंतु अचानक रस्सी टूट गई भरभरा कर पाइप विपरीत दिशा में गिरने लगे।जिसके चपेट में ड्राइवर मृतक रामजी आ गया जिसमें दबकर दर्दनाक मौत हो गई।किसी ने करमा पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही एस आई विमलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर।मृतक के पास मिली डायरी में लिखा नम्बर पर कॉल किये ,तो पता चला कि मृतक के साले लक्ष्मण से बात हो रही।श्री सिंह घटना की जानकारी परिजनों को दिलवाया।ततपश्चात मृतक को गांव वालों के सहयोग से बाहर निकलवाने के बाद पंचायत नामा भर कर शव को पोस्मार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir