Friday, August 29, 2025

प्रतिमा स्थापना के पहले निकली भव्य कलश यात्रा

अनपरा/सोनभद्र- अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नं-3 आजाद नगर स्थित बैसवार धर्मशाला प्रांगण में बैसवार सेवा समिति पश्चिमी परासी द्वारा विगत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के पहले दिन सजे-धजे पंडाल में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई पहले दिन से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना से पहले बाजे-गाजे व गजराज जी के साथ कलश व शोभायात्रा निकाली गई कलश यात्रा पूजा पंडाल से चलकर रेनुसागर मोड़ समीप नदी तक पहुंची यहां श्रद्घालुओं ने जल उठाया और बीना रोड से अनपरा मोड़ होते हुए वापस पूजा पंडाल पहुंचे। इस दौरान पुजारी गणेश राम (पप्पू ) बैसवार ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर पहले कलश स्थापना की फिर पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया यहां सुबह से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भी बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ रही है !

आयोजन समिति में रामजीवन बैसवार,शाखा राम बैसवार,गणेश राम (पप्पू ) बैसवार,कांता राम,रामनरेश बैसवार,बंसी बैसवार,पवन बैसवार,राजकुमार,राजेश पंडा,राजेश मुखिया,शिव प्रकाश,संतोष बैसवार,अवध राज,गुड्डू बैसवार,श्याम नारायण,सूरज,जगन्नाथ बैसवार,अशोक कुमार,राम ललित बैसवार, रोहित कुमार,अरुण बैसवार शमिल रहे !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir